राजधानी दिल्ली (Delhi) के सीमापुरी (Seemapuri) इलाके में देर रात भीषण हादसा हो गया है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। इस मामले में उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि एक ट्रक डीटीसी देर रात करीब 2 बजे डिपो की रेड लाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी प्लाइंट की तरफ जा रहा था। इसी दौरान चालक की लापरवाही की वजह से छह लोगों वाहन के नीचे आ गए। चार लोगों को सीमापुरी पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना में जान गंवाने वाले न्यू सीमापुरी के रहने वाले 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम, साहिबाबाद के रहने वाले 45 वर्षीय राहुल शामिल हैं। इसके अलावा घायलों में साहिबाबाद के रहने वाले 16 वर्षीय मनीष और दिल्ली के ताहिर पुर के 30 वर्षीय प्रदीप शामिल हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की मानें तो यह हादसा सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट पार करते वक्त हुआ है। फिलहाल पुलिस अज्ञात ट्रक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- Cinema Halls In Kashmir : श्रीनगर में तीन दशक बाद आज से शुरू होगा मल्टीप्लेक्स, लोग देखेंगे लाल सिंह