होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

DMart के मालिक दमानी ने लगाया इस कंपनी पर बड़ा दांव, 130 रुपये तक पहुंच सकता है शेयर

DMart के मालिक दमानी ने लगाया इस कंपनी पर बड़ा दांव, 130 रुपये तक पहुंच सकता है शेयर

 

दिग्गज इन्वेस्टर (veteran investor) और डी-मार्ट (D-Mart) के मालिक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने एक और स्टॉक पर अपना दांव लगाया है। इस बर दमानी ने आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (Advani Hotels And Resorts Limited) को अपनी स्टॉक्स लिस्ट में जोड़ लिया है। इस पर हॉस्पिटैलिटी कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में यह बताया है कि दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने कंपनी के करीब 23,93,490 शेयर्स को खरीदा है, जो कि कंपनी की टोटल इश्यूड पेड-अप कैपिटल का कुल 5.17 प्रतिशत है। आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के शेयर बीएसई (BSE) में फिलहाल 3.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 97 रुपये के स्तर पर काम कर रहे हैं।

शॉर्ट टर्म में 130 रुपये तक का स्टॉक
राधाकिशन दमानी की तरह ही स्टॉक मार्केट एनालिस्ट्स भी कंपनी के शेयर पर बुलिश हैं। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि शॉर्ट टर्म में यह हॉस्पिटैलिटी स्टॉक 130 रुपये तक पहुंच चुका है। राधाकिशन दमानी द्वारा अपनी इनवेस्टमेंट कंपनी Derive Investments के जरिए आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में निवेश किया गया है। डिराइव इनवेस्टमेंट ने आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के 23,93,490 शेयर्स को खरीद लिया हैं।

कंपनी के स्टॉक ने अपर सर्किट हिट किया
राधाकिशन दमानी के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में हिस्सेदारी खरीदने से जुड़ी इंफॉर्मेशन आने के बाद बायर्स ने इस स्टॉक में काफी दिलचस्पी दिखाई और गुरुवार को अचानक कंपनी के शेयरों ने अपर सर्किट को हिट कर गए। हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद फिर ट्रेड शुरू हुआ और स्टॉक में कुछ प्रॉफिट बुकिंग सामने आई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में गुरुवार को कंपनी के शेयर करीब 11.5 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुए।

इस पर IIFL सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) का कहना है कि, 'आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के शेयरों का 69 रुपये पर एक मजबूत सपोर्ट है और शेयर में अचानक आई तेजी के कारण कुछ प्रॉफिट बुकिंग भी हुई है। इस स्टॉक को मौजूदा लेवल्स पर अच्छे से खरीदा जा सकता है और जब तक यह स्टॉक 69 रुपये के ऊपर रहेंगे, इसे हर बड़ी गिरावट में एक्युमुलेट किया जा सकता है। बता दें कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट टर्म में यह शेयर 130 रुपये के स्तर तक आराम से जा सकता है। हालांकि, स्टॉक में 69 रुपये का स्टॉप लॉस मेंटेन करना बहुत जरूरी है।'

यह भी पढ़ें- SBI का डिपॉजिटर्स को बड़ा तोहफा, बढ़ाई गई RD की ब्याज दरें, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट


संबंधित समाचार