होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रिटायर जवान के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 6 लाख रुपये

रिटायर जवान के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 6 लाख रुपये

 

देशभर में साइबर ठगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। साइबर क्राइम जुड़ी हर दिन कोई ना कोई खबर आ रही है। ऐसा ही एक मामला बीएसएफ के रिटायर जवान के साथ धोखाधड़ी का सामने आया है। आपको बता दें कि साइबर क्राइम से जुड़े बदमाशों ने बीएसएफ के एक रिटायर जवान के खाते से छ: लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली है। आश्चर्य यह है कि बैंक के एटीएम कार्ड व पासबुक रिटायर जवान के घर पर ही हैं, फिर भी उनके खाते से इतनी बड़ी रकम की निकासी कर ली गई।

रुपये की निकासी पिछले चार नवंबर से चार दिसंबर के बीच अलग-अलग तरीकों से की गई है। इसे लेकर पीड़ित चंद्रमा प्रसाद द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पकड़ी मिशन रोड के रहने वाले चंद्रमा प्रसाद का कहना है कि पकड़ी स्थित स्टेट बैंक में उनका खाता है। तीन नवंबर को उन्होंने बैंक के समीप एटीएम से स्टेटमेंट निकाला था। उसके बाद रोजाना उनके खाते से एटीएम से अवैध निकासी की जाती रही। 

उनका कहना है कि मोबाइल बंद रहने के कारण रुपये की निकासी को ले आने वाले मैसेज के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी।
छह दिसंबर को रुपये निकालने के लिए जाने पर पूरी जानकारी मिली। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। शहर में इन दिनों बिना एटीएम कार्ड बदले ही खाते से रुपये निकालने का धंधा तेज हो गया है। आये दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी एक पुलिस हवलदार के खाते से इसी तरह लाखों रुपये की निकासी कर ली गयी थी।

यह भी पढ़ें- क्या आपको भी Mobile Tower लगवाने के नाम पर आते हैं ऐसे Call या SMS?, सरकार ने किया सावधान


संबंधित समाचार