देशभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण लोगों के दिलों में कहीं ना कहीं डर का मौहाल बनता जा रहा है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये कोरोना वायरस की चौथी लहर की आहट है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2527 नए मामले दर्ज किए गए। जसकी वजह से देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 15,079 हो गई है। यह लगातार चौथा दिन है, जब कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं। तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.56 प्रतिशत बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 33 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही 1656 लोग ठीक हुए है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की बेवसाइट के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस दिल्ली में 3253 हैं. उसके बाद केरल (2613), कर्नाटक (1637), हरियाणा (1632) और यूपी (1044) एक्टिव केस है। हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी सबसे ज्यादा दिल्ली में ही है।
लगातार बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कई जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने भी सावधानी को ध्यान में रखते हुए मास्क अनिवार्य कर दिया है। साथ ही सरकार ने नियमों के पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।