अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना यहां एक से दो हजार लोगों की मौत हो रही है। इसी बीच ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1783 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका में लगातार दूसरे दिन करीब 2 हजार लोगों की मौत हुई थी।
United States records 1,783 #Coronavirus deaths in past 24 hours: AFP news agency quoting Johns Hopkins
— ANI (@ANI) April 10, 2020
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़े के अनुसार, अमेरिका में 468,703 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। वही, अब तक 16,679 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। बता दें गुरुवार को अमेरिका में कोविड-19 से कम से कम 11 भारतीयों की मौत हो गई है जबकि 16 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में सर्वाधिक मौत का मामला सामने आ रहा है जहां हुई मौत देशभर में होने वाली मौतों का लगभग आधा हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आया सऊदी का शाही परिवार, आइसोलेशन में किंग सलमान