विश्वभर में फैला कोरोना वायरस (कोविड-19) गरीब-अमीर किसी को नहीं देख रहा और जो इसकी जद में आ गया उसकी जान के लिए गंभीर खतरा बन गया। ऐसे में बिट्रेन के राजकुमार चार्ल्स इससे संक्रमित हो चुके हैं। वही, देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती हैं। जिसके बाद अब यह वायरस सऊदी अरब के शाही परिवार में पहुंच गया है और 150 सदस्यों के इससे संक्रमित होने की रिपोर्ट है।
दरअसल, टाइम पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार शाह सलमान और शहजादे मोहम्मद बिन सलमान आइसोलेशन में चले गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, किंग फैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर शाही परिवार के इलाज में जुटे हुए हैं और कोरोना के खतरे की आशंका में अस्पताल 500 अतिरिक्त बेड भी तैयार करने में जुट गया है। वही, अस्पताल के अनुसार पूरे देश से आने वाले वीआईपी मरीजों के लिए व्यवस्था तैयार की जा रही है।
अस्पताल ने डॉक्टरों को पूरी तरह सतर्क रहने का संदेश दिया है। इसमें कहा गया है कोरोना से संक्रमित यहां आएंगे। ऐसे में सिर्फ आपात केस को ही देखा जाएगा जो शाही परिवार से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में 4,322 लोग कोरोना से संक्रमित, PM इमरान ने जताया हालात बदतर होने का डर