होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह बयान सुनकर अकासा-एयर इंडिया जैसी कंपनियां हो जाएंगी खुश

ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह बयान सुनकर अकासा-एयर इंडिया जैसी कंपनियां हो जाएंगी खुश

 

कोविड-19 (Covid 19) की वजह से जिन कुछ सेक्टर का नुकसान हुआ था। उनमें से एक एविएशन सेक्टर था। लेकिन जैसे-जैसे परिस्ठितियां ठीक हो रही हैं, वैसे-वैसे हवाई सफर करने वालों की संख्या में भी इजाफा होता नजर आ रहा है। सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के नए बयान ने अकासा (Akasa), एयर इंडिया (Air India) सहित एविएशन सेक्टर (aviation sector) की सभी कंपनियों को खुश कर दिया होगा। मंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ सालों में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।

सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि भारत में अगले सात से 10 सालों में कुल 40 करोड़ से ज्यादा हवाई यात्री होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू एयरलाइंस के लिए यात्रियों की वृद्धि के जबरदस्त अवसर हैं और इन कंपनियों के पास पांच सालों में कुल 1,200 विमानों का बेड़ा होने की उम्मीद भी है।

मंत्री ने आगे कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या सात से करीब 10 वर्षों में दोगुनी होकर 40 करोड़ होने की उम्मीद की जा रही है। महामारी से पहले भारत में हवाई यात्रियों की संख्या 20 करोड़ के आसपास थी। सिंधिया ने उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि देश में 2026 तक हेलिपोर्ट और एयरोड्रोम सहित कुल 220 हवाई अड्डे होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- Akasa Air की फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट


संबंधित समाचार