होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CM मनोहर लाल का बयान, कहा समान गोत्र में नहीं होनी चाहिए शादी, खाप पंचायत को किया गया बदनाम

CM मनोहर लाल का बयान, कहा समान गोत्र में नहीं होनी चाहिए शादी, खाप पंचायत को किया गया बदनाम

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खाप पंचायत और सगोत्र विवाह पर बयान दिया है। सीएम खट्टर एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे। वहां उन्होंने कहा कि समान गोत्र में शादी नहीं होनी चाहिए। खाप पंचायत को बदनाम किया गया।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हरियाणा बहुत चीजों की मान्यता को आज भी मानता है, हालांकि संवैधानिक तौर पर टकराव जरूर दिखता है लेकिन उसके ऊपर जन-जागरण हमको करना पड़ेगा। आज हमारे यहां खाप पंचायत को बदनाम किया गया। बहुत से ऐसे विरोधाभासी विचार इस बारे में आते रहे लेकिन खाप का एक सूत्र जो मुझे ध्यान में आया। उन्होंने कहा कि एक गांव के अंदर सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ये साइंटिफिकली भी प्रूव हो गया है कि सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए। गांव के गांव में शादी न करें, इसका अर्थ ये है कि गांव के अंदर बच्चों में ये शिक्षा दी जाती है कि भाई-बहन का भाईचारा बना रहे। गुजरात एक ऐसा राज्य है, उस स्टेट में हर लड़की और महिला, उसके नाम के आगे क्या लगता है, बहन लगता है और हर पुरुष और लड़के के नाम के आगे भाई लगता है। इसका अर्थ क्या है, उन्होंने अपनी एक सामाजिक परंपरा बना रखी है।


संबंधित समाचार