होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों को CM जयराम ठाकुर ने दी चेतावनी, कही ये बड़ी बात

कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों को CM जयराम ठाकुर ने दी चेतावनी, कही ये बड़ी बात

 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में इसकी कतई गुंजाइश नहीं और न ही इसे बर्दाश्त किया जाएगा। उन्होंने शिमला में आईजीएमसी नए ओपीडी ब्लॉक और प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने के बाद सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, 'अगर कोई यह काम करेगा तो वह भुगतेगा भी।'

उन्होंने कहा, 'कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कर्फ्यू लगाया गया है। कुछ पाबंदियां बढ़ाई गई हैं। सार्वजनिक और व निजी परिवहन बंद रखा गया है। आवश्यक काम से जाना होगा तभी निजी वाहन चल सकेंगे। वहीं, बाजार खोलने के लिए तीन घंटे का समय तय किया गया है।'

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में बेड, ऑक्सीजन, पीपीई किट और मास्क की कमी नहीं है। किसी भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को अस्पताल में बेड न होने के कारण वापिस नहीं भेजा गया है। बता दें कि हिमाचल के मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी में बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए नए ओपीडी ब्लॉक का निरीक्षण किया। आईजीएमसी में कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त 500 बेड बढ़ाए जा रहे हैं। ओपीडी ब्लॉक के दो फ्लोर कोविड मरीजों के लिये रखे गए हैं। शेष तल भी तैयार हैं और बेड लगाने की औपचारिकता बची है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत आईजीएमसी में पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इसका शिलान्यास हो चुका है। इस पार्किंग में पांच सौ गाड़ियों के पार्क करने की क्षमता होगी इसे बाद में आठ सौ तक बढ़ाया जाएगा। अगले साल अगस्त या सितम्बर तक यह काम पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि इससे डॉक्टरों, अस्पताल के अन्य स्टाफ और मरीजों को दिक्कत नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें- CM जयराम ठाकुर ने शिमला में नई OPD का किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन को लेकर कही ये बात


संबंधित समाचार