चारधाम यात्रा (chardham Yatra 2022) के दौरान अब तक कुल 54 यात्रियों की जान जा चुकी है। रविवार को बाबा केदार (Kedarnath) के दर्शनों को केदारनाथ मंदिर पहुंचे दो यात्रियों की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई। वहीं सोमवार को यमुनोत्री (Yamunotri) में भी एक यात्री की दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई। अब तक केदारनाथ में करीब 27 यात्रियों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। जबकि एक यात्री की गिरने से मौत हो गई है।
रविवार को केदारनाथ में 58 वर्षीय प्रीति, निवासी ब्रजधाम, रामबाग लेन, एसवी रोड, बोरीवली महाराष्ट्र और 71 वर्षीय किरीट ए त्रिवेदी निवासी मुंबई की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत की वजह सीने में दर्द व सांस लेने में तकलीफ होना बताया है। सीएमओ डा. बीके शुक्ला ने इस पर बताया कि अभी तक धाम पर कुल 28 यात्रियों की मौत हो चुकी है।
उधर, यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालु की जानकीचट्टी (Jankichatti) में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। धाम में अब तक 14 यात्रियों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। जबकि दो की मौत गिरने के कारण हुई है। चारधाम यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। सीएमओ डा. बीके शुक्ला ने रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में इस पर बताया कि शासन-प्रशासन के निर्देशों के तहत यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
साथ ही सोनप्रयाग (sonprayag) से केदारनाथ तक 14 एमआरपी पर हर दिन लगभग तीन हजार से अधिक यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यात्रियों को ऑक्सीजन सिलिंडर (oxygen cylinder) भी दिए गए है। बता दें कि पूरे दो सालों बाद शुरू हुई चारधाम की यात्रा में दूर- दूर से श्रद्धालुओं की सैलाब बाबा के दर्शन करने बाबा की नगरी में आ रहा है।
यह भी पढ़ें- Haridwar : 15 महीने के बेटे के साथ गंगनहर में महिला ने लगाई छलांग, एक घंटे बाद मिले शव