होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

HImachal News: CDSCO को 30 से अधिक दवाओं के सैंपल में मिली गुणवत्ता की कमी, बिक्री पर लगाई रोक

HImachal News: CDSCO को 30 से अधिक दवाओं के सैंपल में मिली गुणवत्ता की कमी, बिक्री पर लगाई रोक

 

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की टीम अलर्ट पर है और प्रदेश में जगह-जगह से सैंपल लेकर दवा कंपनियो की दवाई की गुणवत्ता को जांच कर रही है। और इन कंपनियों पर उचित कार्रवाई भी कर रही है, इसी बीच हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सर्दी, उच्च रक्तचाप अन्य बीमारियों की दवाओं में खराबी और गुणवत्ता में कमी दिखाई दी है। CDSCO ने सितंबर में लिए सैंपल की रिपोर्ट जारी की है। इसमें हिमाचल की 13 दवाई कंपनियों की 16 दवाओं में खराब पाई गई है। CDSCO की अलग-अलग टीमों ने जाकर देशभर से 1188 सैंपल एकत्रित किये थे जिनमें 60 दवाओं के सैंपल खराब पाये गये हैं।

सर्दी, जुकाम, उच्च रक्तचाप,ब्लड़ शुगर, दस्त, एलर्जी, मल्टीविटामिन, आयरन व फालिक एसिड सहित आंखों में इनफेक्शन की दवाओं के सैंपल की गुणवत्ता मे कमी पाई गयी है। CDSCO ने सितंबर के महीने में लिए सैंपल की रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें हिमाचल की 13 दवा कंपनियों की 16 दवाओं की गुणवत्ता खराब पाई गई है। (CDSCO) की अलग-अलग टीमों ने देशभर से 1187 सैंपल एकत्रित किये थे, जिनमें कुल 60 दवाओं के सैंपल गुणवत्ता में फेल हुए हैं।

हिमाचल सहित उत्तराखंड व पंजाब की कुल 6-6, राजस्थान व दिल्ली की 4-4 , गुजरात व पुडुचेरी की 3-3, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में निर्मित दवाओं की गुणवत्ता में खराबी पाई गयी है। साथ ही कई अन्य फार्मा कंपनियों की दवाओं के सैंपल गुणवत्ता में खराब पाये गये हैं।

 


संबंधित समाचार