होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

यूट्यूबर Carry Minati के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

यूट्यूबर Carry Minati के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

 

Carry Minati: यूट्यूब पर कुछ दिनों में यूथ के दिलों में छाने वाले मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। कैरी मिनाटी (Carry Minati) का असली नाम अजय नागर है। बता दें कि उनके खिलाफ दिल्ली के सिविल लाइन में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है।

मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी पर महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। दिल्ली के एक वकील गौरव गुलाटी ने कैरी मिनाटी के खिलाफ डीसीपी (उत्तरी दिल्ली) में यह शिकायत दर्ज करवाई है। मिनाटी पर महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में सेक्शन 54A509/293/IPC सेक्शन 3/6/7 और सेक्शन 67 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है।

जिसके बाद वकील ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अकाउंट पर शिकायत की एक कॉपी ट्वीट करते हुए कई न्यूज चैनल को टैग किया है। कैरी मिनाटी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले यूट्यूब की लिस्ट में शामिल है। उनके यूट्यूब चैनेल ‘Carry Minati’ पर करीब 31।9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

यह भी पढ़ें- Thalaivii Movie Review : जयललिता पर बनी कंगना रनौत की फिल्म ने जीता दिल


संबंधित समाचार