होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कैप्टन अभिनंदन को मिला ‘वीर चक्र’, शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल 'शौर्य चक्र' से सम्मानित

कैप्टन अभिनंदन को मिला ‘वीर चक्र’, शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल 'शौर्य चक्र' से सम्मानित

 

Gallantry Awards 2021: देश की सुरक्षा के लिए अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले जवानों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन (Rastrapati Bhawan) में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह (defense decoration ceremony) में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Vardhman) को वीर चक्र (Vir Chakra) से सम्मानित किया गया। 27 फरवरी, 2019 को अभिनंदन ने हवाई युद्ध में एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को धराशाही कर दिया था और तीन दिनों तक पाकिस्तान की गिरफ्त में रहे थे। उनके इस साहस को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया है।

 


मरणोपरांत जवानों को दिया गया ‘कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र'
वहीं, आज समारोह में भारतीय सेना के कई जांबाजों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों (Terrorist) को मारने के लिए सैपर प्रकाश जाधव (Sapper Prakash Jadhav) को मरणोपरांत कीर्ति चक्र (Kirti Chakra) से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी पत्नी और माता सौंपा। इसी के साथ नायब सूबेदार सोमबीर (Naib Subedar Sombir) को और पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) से सम्मानित किया गया है। उनका यह पुरस्कार उनकी पत्नी उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट निकिता कौल (Lt. Nitika Kaul) और मां ने ग्रहण किया। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी हिस्सा लिया।

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, जानिए ताजा अपडेट


संबंधित समाचार