होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

चीनी कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका, कैट ने की Huawei और ZET को 5जी नेटवर्क से बाहर रखने की मांग

चीनी कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका, कैट ने की Huawei और ZET को 5जी नेटवर्क से बाहर रखने की मांग

 

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो जाने के बाद से देश में चीनी सामानों और ऐप्स का बहिष्कार किया जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया है। इस बीच कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने रविवार को केंद्र सरकार से 5जी नेटवर्क लागू करने की प्रक्रिया से चीनी कंपनियों हुवावेई और जेडईटी कॉरपोरेशन को पूरी तरह बाहर रखने की मांग की है।

रविवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को भेजे एक पत्र में कैट ने कहा कि भारत की संप्रभुता और लोगों के व्यक्तिगत डाटा की सुरक्षा को देखते हुए इन दोनों कंपनियों को 5जी नेटवर्क से बाहर रखा जाए। पत्र में कैट ने आगे कहा कि सरकार ने जिस तरह हाल में 59 ऐप को प्रतिबंधित किया, उसी नीति का पालन करते हुए हुवावेई और जेडईटी कॉरपोरेशन को 5जी प्रक्रिया में शामिल होने से रोकना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें- भारत का पहला स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप Elyments हुआ लॉन्च, जानें इसमें क्या है खास


संबंधित समाचार