पंजाब में बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। आज सुबह 4.45 बजे बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistan Drone) को मार गिराया है। पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से यह ड्रोन इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर भारत की सीमा में घुसा था। पहले से अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने इसे देखते ही इसकी दिशा में फायरिंग शुरू कर दी।
बीएसएफ गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी (Prabhakar Joshi) ने कहा कि पाकिस्तान ड्रोन के इंटरनेशनल बॉर्डर (International Border) पार करते ही बीएसएफ जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमारे जवानों ने 17 राउंड फायरिंग की और इस ड्रोन को मार गिराया। इस अटैक में पाकिस्तानी ड्रोन का एक ब्लेड डैमेज हुआ है। इसी वजह से यह नीचा गिरा। इसके बाद से ही पूरे इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उनका कहना है कि इस ड्रोन को एनालाइज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: जल्द खत्म होगा किसानों का इंतजार, इस दिन आएंगे खाते में 12वीं किस्त के पैसे