होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंचतत्व में विलीन हुए बिग्रेडियर लखविंदर सिंह, बेटी आसाना बोली...मेरे पिता मेरे हीरो

पंचतत्व में विलीन हुए बिग्रेडियर लखविंदर सिंह, बेटी आसाना बोली...मेरे पिता मेरे हीरो

 

तमिलनाड़ु के कुन्नूर में हुए विमान हादसें में अपनी जान गांवने वाले बिग्रेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर को शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बिग्रेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर की बेटी आशना लिड्डर ने पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में लखविंदर सिंह लिड्डर की पत्नी गीतिका भी मौजूद रहीं। 

वहीं, लखविंदर सिंह लिड्डर की बेटी ने कहा कि मैं अपने पिता की अच्छी यादों के साथ आगे बढ़ूंगी। उनका जाना राष्ट्र के लिए नुकसान है। मेरे पिता हीरो होने के साथ-साथ मेरे अच्छे दोस्त थे और वो मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे।

आपको बता दें की आशना लिड्डर ने महज 16 साल की उम्र में ‘In Search of a Title’ पुस्तक लिख कर सबको प्रभावित किया हैं। इस पुस्तक में कुल 11 भाग हैं और अलग-अलग भागों में जिंदगी के हर पहलु को बारिकी से उकेरा गया है।

यह भी पढ़ें- जनरल बिपिन रावत को 21 के बजाय 17 तोपों से दी गई सलामी, जानिए ये है वजह


संबंधित समाचार