ब्राजील (Brazil) के रियो डी जिनेरियो (Rio de Janeiro) में शुक्रवार को एक हवाई अड्डे (Airport) की इलेक्ट्रॉनिक 'डिस्प्ले स्क्रीन' (Display Screen) हैकर्स ने हैक कर ली। इस स्क्रीन पर अचानक विज्ञापन और उड़ान की सूचना के बजाय यात्रियों को अश्लील फिल्में दिखाई जानें लगी। इस पर ब्राजील के हवाई अड्डा प्राधिकरण इंफ्राएरो (Infraero) ने कहा कि इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में सांतोस डुमोंट हवाईअड्डे पर यात्रियों को डिस्प्ले स्क्रीन्स को देखकर हंसते हुए और अपने बच्चों से छिपाते हुए नजर आ रहे हैं। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने इस पर एक बयान में कहा कि इन पर दिखाई जाने वाली सूचना सेवाओं की जिम्मेदारी दूसरी कंपनी की है, जिसे इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। इंफ्राएरो ने कहा कि उसने हैक की गई स्क्रीन्स को जल्द से जल्द बंद करवा दिया है।
पुलिस वाहन में धुआं भरने से अश्वेत व्यक्ति की मौत
दूसरी तरफ, ब्राजील में धुएं से भरी एक एसयूवी में फेडरल हाईवे पुलिस (Federal Highway Police) के दो अधिकारियों की तरफ से एक अश्वेत व्यक्ति को जबरन पकड़े रहने और दम घुटने के कारण उसकी मौत होने का वीडियो सामने आने के बाद से देश में जन आक्रोश फैल गया है। मंगलवार को उत्तर-पूर्वी राज्य सर्जिप में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में दो पुलिस अधिकारियों को 38 वर्षीय जेनिवाल्डो डी जीसस सैंटोस (Genevaldo de Jesus Santos) को जबरन धुएं से भरी एसयूवी में खींचते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान जीसस को रहम की भीख मांगते और जोर-जोर से चिल्लाते हुए सुना जा सकता है।
वीडियो में एसयूवी के बाहर सिर्फ जीसस के पैर दिखाई दे रहे हैं, जो कुछ वक्त बाद हरकत करना बंद कर देते हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रसारित होने के बाद यूजर्स का गुस्सा ज्यादा भड़क उठा। इतना ही नहीं दर्जनों लोग उम्बाबा में विरोध-प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए, जहां उन्होंने एक सड़क मार्ग को बंद कर दिया और कई जगहों पर आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। ट्विटर पर साझा किए गए विरोध-प्रदर्शन के वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि जनता इस घटना के बाद से बेहद नाराज है।
यह भी पढ़ें- Pakistan में पेट्रोल-डीजल 30 रुपये हुआ महंगा, नई कीमतें लागू करने के बाद भी घाटे में सरकार