Girija Oak On Being National Crush: लोकप्रिय अभिनेत्री गिरीजा ओक की कुछ बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर आने के बाद पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। वह लाइमलाइट में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आई थीं, हालांकि, अभिनेत्री गिरीजा ने इसकी निंदा की थी। लेकिन, इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिससे वह रातों-रात नेशनल क्रश बन गई थीं।
सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज वायरल
अभिनेत्री गिरीजा ओक मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया है। ऐसे में अब जब उन्हें अचानक से नेम और फेम मिला तो उन्होंने इसके साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़े, इसके बारे में उन्होंने खुद शेयर की। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कुछ बोल्ड फोटोज सामने आई थीं, जिसके बाद लोग उन्हें इंडिया की सिडनी स्वीनी कहने लगे थे। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल क्रश तक का टैग दे दिया था। इसके साइड इफेक्ट्स भी उन्हें फेस करने पड़े।
फेम के डार्क साइड का किया खुलासा
हाल ही में एक्ट्रेस गिरिजा ओक ने न्यूज चैनल द लल्लनटॉप से बात की थी। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनसे किसी ने पूछा कि कुछ बदला क्या? तो इस पर उन्होंने ना में जवाब दिया था। उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक ज्यादा काम के ऑफर नहीं मिल रहे हैं। इसके साथ ही गिरिजा ओक ने अचानक से मिले फेम के डार्क साइड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें भद्दे और अश्लील मैसेज मिलने लगे।
'शायद वो नजरें ना मिला पाएं'
गिरीजा ओक ने बताया कि एक ने उन्हें कहा कि वह उनके लिए कुछ भी कर सकता है और एक चांस देने के लिए कहा। इतना ही नहीं, गिरिजा ने बताया कि एक यूजर ने तो उनसे उनका रेट तक पूछ लिया और कहा कि एक घंटा बैठने की कीमत क्या है? अभिनेत्री ने कहा कि ऐसे लोग अगर रियल में उन्हें देखें तो शायद वो उनसे नजरें ना मिला पाएं। लेकिन, पर्दे के पीछे कुछ भी कह रहे हैं।
बड़े पर्दे के साथ ही OTT पर भी किया काम
अगर लोकप्रिय अभिनेत्री गिरिजा ओक के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने टीनएज में मराठी मूवी में काम किया था। उन्हें हिंदी में छोटे और सपोर्टिंग किरदारों में देखा गया है। फिल्म ‘तारे जमीन पर’ और ‘शोर इन द सिटी’ जैसी फिल्मों में उन्होंने छोटे रोल किए हैं। मराठी इंडस्ट्री में उन्हें काफी पसंद किया गया और यहां की वह फेमस अभिनेत्री बन गईं। गिरिजा ओके बड़े पर्दे के साथ ही ओटीटी पर भी अच्छा खासा काम कर चुकी हैं, जहां उनके काम को काफी पसंद किया गया है। ‘लेडीज स्पेशल’ और ‘मॉडर्न लव: मुंबई’ जैसे टीवी शोज के बाद उन्हें ओटीटी पर नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ स्क्रीन शेयर किया था। वहीं, जल्द ही वह गुलशन देवैया के साथ शो ‘परफेक्ट फैमिली’ में नजर आने वाली हैं।