होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए 6 जवानों के शव की हुई पहचान, सैन्य सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए 6 जवानों के शव की हुई पहचान, सैन्य सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

 

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के सभी 4 कर्मियों की पहचान पूरी हो चुकी है। इसके अलावा लांस नायक बी साई तेजा (Lance Nayak B Sai Teja) और विवेक कुमार (Vivek Kumar) के शव की भी पहचान हो गई है। भारतीय सेना के अनुसार, आज सुबह परिवार के करीबी सदस्यों को उनके शव सौंपे जाएंगे।

सेना ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए उचित सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा। प्रस्थान से पहले बेस अस्पताल, दिल्ली कैंट में माल्यार्पण किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस दुखद हादसे में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी सहित कुल 13 सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी। रावत और उनकी पत्नी समेत तीन लोगों के शव की पहचान तो पहले ही कर ली गई थी, लेकिन अन्य की पहचान नहीं हो पाई थी। हालांकि अब छह और लोगों के शवों की पहचान हो गई है।

भारतीय वायूसेना के विमान से इस समय पहुंचेगा पार्थिव शरीर:
- जेडब्ल्यूओ प्रदीप (JWO Pradeep) का शव सुबह 11 बजे सुलूर (Sulur) पहुंचेगा।
- विंग कमांडर चौहान (Wing Commander Chauhan) का पार्थिव शरीर सुबह 9:45 बजे आगरा (Agra) पहुंचेगा।
- जेडब्ल्यूओ दास (JWO Das) के शव को दोपहर 1 बजे भुवनेश्वर (Bhubaneswar) भेजा जाएगा।
- लांस नायक बी साई तेजा (Lance Nayak B Sai Teja) का पार्थिव शरीर दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु (Bangalore) भेजा जाएगा।
- लांस नायक विवेक कुमार (Vivek Kumar) का पार्थिव शरीर करीब 11:30 बजे गग्गल (gaggle) पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए बिग्रेडियर लखविंदर सिंह, बेटी आसाना बोली...मेरे पिता मेरे हीरो


संबंधित समाचार