होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

एयरपोर्ट पर आपका चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं

एयरपोर्ट पर आपका चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं

 

नई दिल्ली: अब अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट में यात्रा कर रहें हैं तो आपको बोर्डिंग पास दिखाने की जरूरत नहीं है. सरकार अब फेशियल रिकॉग्निशन और बायोमेट्रिक की सुविधा लाने जा रही है जिससे एयरपोर्ट पर पेपरलेस काम को अंजाम दिया जा सके. सुविधा को जल्द ही PPP मेट्रो एयरपोर्ट्स पर लागू किया जाएगा जिसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू शामिल है. तो वहीं वाराणसी, विजयवाड़ा, पुणे और कोलकाता भी शामिल है जिसे एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जरिए चलाया जाता है. बता दें कि इस सुविधा को आनेवाले 6 महीनों के भीतर लागू कर दिया जाएगा.


हालांकि, उन्होंने कहा कि यह यात्रियों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वो फेशियल रिकग्निशन के विकल्प को चुनते हैं या नहीं. लेकिन इसमें यात्रियों को एयरपोर्ट पर कम समय लगेगा और भीड़ से भी बचाव होगा. डिजी यात्रा इनिशिएटिव का उद्देश्य पेपरलेस और मुश्किलरहित यात्रा को बढ़ावा देना है. सुरेश प्रभु के अनुसार डिजी यात्रा प्लेटफॉर्म को फरवरी 2019 से शुरू किया जाएगा.


संबंधित समाचार