होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

BJP ने 1947 के विभाजन पर VIDEO जारी कर नेहरू पर साधा निशाना, कांग्रेस ने किया पलटवार

BJP ने 1947 के विभाजन पर VIDEO जारी कर नेहरू पर साधा निशाना, कांग्रेस ने किया पलटवार

 

भारत के दूसरे 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' (Partition Horror Memorial Day) के अवसर पर बीजेपी (BJP) ने 1947 के विभाजन पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) पर निशाना साधा गया है। BJP द्वारा जारी किए गए इस 7 मिनट के वीडियो में भारत के बंटवारे के लिए नेहरू को जिम्मेदार बताया गया है। वहीं कांग्रेस (Congress) ने इस पर पलटवार किया है।

इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि, '14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने के पीछे प्रधानमंत्री की वास्तविक मंशा अब सबके सामने आ गई। वह दर्दनाक ऐतिहासिक घटनाओं को अपने राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश बांटने के लिए आधुनिक दौर के सावरकर और जिन्ना की कोशिश आज भी जारी है।'

बीजेपी का नेहरू पर निशाना
बीजेपी ने वीडियो में Cyril John Radcliffe को दिखाया है और यह बताया है कि कैसे 2 जून 1947 में देश बंटवारे को लेकर नेहरू और जिन्ना के बीच हस्ताक्षर हुए थे। बीजेपी ने वीडियो के साथ एक कैप्शन में लिखा कि, 'जिन लोगों को भारत की सांस्कृतिक विरासत, सभ्यता, मूल्यों, तीर्थों का कोई भी ज्ञान नहीं था, उन्होंने सिर्फ तीन हफ्ते में सदियों से एक साथ रह रहे लोगों के बीच सरहद की लकीर खींच दी। वे लोग उस समय कहां थे जिन पर इन विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करने की जिम्मेदारी थी?'
 

14 अगस्त को मनाया जाता है 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले साल यह ऐलान किया था कि देश को सन 1947 में विभाजन के दौरान भारतीयों के कष्टों और बलिदानों की याद दिलाने के लिए प्रति वर्ष 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Covid-19: दो महीने में दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुईं सोनिया गांधी


संबंधित समाचार