केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब से लेकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान सड़कों पर धरना प्रर्दशन कर रहे है। ऐसे में उत्तर प्रदेश से किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि ये सरकार किसानों के मुद्दे पर फेल हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल हो गई है, किसानों के मसले पर पूरी तरह से नाकाम रही है। अब हम दिल्ली आ रहे है। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा `दिल्ली चलो' का ऐलान किया गया है।
राष्ट्रीय किसान महासंघ और भारतीय किसान यूनियन के दलों सहित कई अन्य संगठन समर्थन में सामने आए है। संयुक्ता किसान मोर्चा के बैनर तले मार्च निकाला जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय किसान महासंघटन, जय किसान आंदोलन, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा, क्रान्तिकारी किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन (दकौंडा), बीकेयू (राजेवाल), बीकेयू (एकता-उरगहन), बीकेयू (चादुनी) इनमें शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर प्रदर्शनकारी पंजाब- हरियाणा से हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से किसान दिल्ली चलों के नारे के समर्थन में हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली कूच पर अड़े किसान, टिकरी बॉर्डर पर पुलिस के साथ हुई झड़प, 6 मेट्रो स्टेशन बंद