सोनीपत जिले की बरोदा सीट से उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता का धन्यवाद किया है। हुड्डा ने रोहतक में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बरोदा में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, बरोदा की 36 बिरादरी, पूरे हरियाणा, हर किसान, मजदूर, कर्मचारी और छोटे कारोबारी की अपनी जीत है।
उन्होंने कहा, 'चुनाव के नतीजे से पता चल गया है कि जनता का राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से मोहभंग हो चुका है।' इसके अलावा हुड्डा ने दावा किया कि जनता ने इस उपचुनाव में गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास पारित कर दिया है। यहां से शुरू हुई बदलाव की लहर पूरे हरियाणा से होते हुए चंडीगढ़ तक जाएगी।
आम किसान के बेटे इंदुराज नरवाल को जीत की बधाई। ये बरोदा की 36 बिरादरी, हरियाणा के किसान, मजदूर, कर्मचारी और छोटे कारोबारी की अपनी जीत है। BJP+JJP सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है और लोगों ने अविश्वास पारित कर दिया है।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) November 10, 2020
बदलाव की ये लहर पूरे हरियाणा से होते हुए चंडीगढ़ तक जाएगी। pic.twitter.com/3ZCb6Rq1oP
यह भी पढ़ें- Baroda Byelection Results:राजनीतिक अखाड़े में योगेश्वर दत्त दूसरी बार हारे,इंदुराज नरवाल ने किया चित