19 अगस्त को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन देश भर में मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ उन्हें राखी बांधती हैं। जो भाई-बहन एक शहर या गांव में नहीं हैं, वो डाक से एक-दूसरे को राखी और उपहार भेजते हैं। राखी के मौके पर लाखों की संख्या में राखियां और उपहार डाक विभाग की मेहरबानी से अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं।
लेकिन साइबर ठगों के लिए ऐसा हर मौका ठगी का कोई नया तरीका ईजाद करने का सुनहरा अवसर होता है। इसलिए रक्षाबंधन से पहले साइबर क्रिमिनल्स भी एक्टिव हो जाते हैं और लोगों को ठगने के लिए फर्जी राखी या गिफ्ट के पार्सल आने का मैसेज भेजते हैं।
इस तरह के मैसेज में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करते ही आपका फोन हैक हो सकता है या आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इसके अलावा ठग आपके फोन को हैक कर उससे पर्सनल इंफॉर्मेशन लेकर आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं।
इसलिए रक्षा बंधन गिफ्ट या राखी पार्सल के नाम से आने वाले फर्जी मैसेज से सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
सावधानी रखकर बच सकते हैं झांसे में आने से :
* कोई भी व्यक्ति आपके नाम से पार्सल या गिफ्ट भेजेगा तो आपको इसकी जानकारी देगा।
* पार्सल या गिफ्ट आने का मैसेज मोबाइल पर आए तो बिना पुष्टि किए उसे सही समझने की भूल नहीं करें।
* मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. इससे बचना चाहिए।
* कोई अनजान शख्स आपको किसी भी बहाने से किसी खाते में मामूली रकम ट्रांसफर करने को कहे तो भी बचें।
* ठगी का आभास होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं और पुलिस की मदद लें।
यह भी पढ़ें- Friendship Day 2024 को बनाना चाहते है यादगार,तो इन तरीकों से करे सेलिब्रेट,दोस्तों को भेजें ये शायरी