होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

WFI के सुझाव पर Bajrang Punia ने छोड़ा कोच शाको का साथ, जल्द मिलेगा नए कोच का साथ

WFI के सुझाव पर Bajrang Punia ने छोड़ा कोच शाको का साथ, जल्द मिलेगा नए कोच का साथ

 

टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले बजरंग पुनिया को जल्द ही नए कोच मिलने वाले हैं। वहीं बजरंग पुनिया और उनके पुराने कोच जॉर्जिया के शाको बेंटिनिडिस का साथ अब छूटने जा रहा है। दरअसल भारतीय कुश्ती संघ चाहता था कि बजरंग अपने पुराने कोच को छोड़कर नए कोच की देखरेख में कुश्ती की प्रैक्टिस करे। जिसके लिए कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया पहलवान ने अपनी हामी भर दी है। इसके बाद चर्चाएं हैं कि कुश्ती संघ ने एक उक्रेनी कोच से बात की है जिस पर अंतिम फैसला आना बाकी है। 

वहीं बजरंग ने कहा कि अपने 3 साल के कार्यकाल के दौरान मेने अपने कोच शाको बेंटिनिडिस से बहुत कुछ सीखा है, मेरी सफलता में मेरे कोच शाको बेंटिनिडिस योगदान है। वह मुकाबलों से पूर्व मेरा मार्गदर्शन किया करते थे। शायद ही में उनकी कोचिंग को भूल पाऊंगा। लेकिन अब मेरे नए दौर की शुरुआती है इसलिए अब मुझे लगता है मुझे नए कोच की जरूरत है।

बता दें कि शाको बजरंग को 2016 रियो ओलंपिक के बाद से ही कोचिंग देते आ रहे हैं। लेकिन इस बीच कुश्ती संघ शाको की कोचिंग से प्रभावित नहीं हुआ इसके बाद कुश्ती संघ ने बजरंग को शाको से अलग होने की सलाह दी। 

यह भी पढ़ें- अपना पहला मुकाबला खेल रहे इस वेस्टइंडीज खिलाड़ी को बीच में ले जाना पड़ा अस्पताल, देखें वीडियो


संबंधित समाचार