Asad Ahmed buried:माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद का शव कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया है। शनिवार की सुबह ही असद का शव उसके परिजन झांसी से लेकर प्रयागराज पहुंचे जिसके बाद असद के शव को उसके दादा फिरोज के बगल में दफनाया गया। बता दें कि असद के साथ ही शूटर गुलाम का भी शव प्रयागराज लाया गया था। दोनों के शव उनके घर ले जाने के बजाय सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया।
हमने नहलाने, कफन का इंतज़ाम कर लिया है। हम उसको नहलाने के बाद उसको कब्रिस्तान ले जाएंगे जहां उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक करेंगे... उनकी मां यहां नहीं है तो वह मजबूरी है। उनके दिल से पूछना चाहिए (क्या यह सही है)। हमने असद को बहुत प्यार से पाला था: असद के नाना हामिद अली, प्रयागराज https://t.co/dUrEDwqmnm pic.twitter.com/TRlPsBxkGQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
आधे घंटे के अंदर ही मिट्टी में मिला असद
जानकारी के मुताबिक असद के परिजन शुक्रवार की देर रात झांसी से असद का शव लेकर प्रयागराज के लिए चले थे। आज सुबह ही परिजन शव लेकर कब्रिस्तान पहुंचे। जहां महज आधे घंटे के अंदर ही शव को दफन कर दिया गया। इसके लिए एक दिन पहले ही परिजनों ने कब्रिस्तान में कब्र खुदवा लिया था। बता दें कि असद के दफन के वक्त उसके नाना और फूफा समेत कुल 35 रिश्तेदार मौजूद रहे।
UP | 20-25 close relatives of his (Asad) family are here. Ghulam's body has been taken to another place for last rites. Asad's maternal grandfather is here and he is carrying out the process of cremation of Asad: Akash Kulhari, ACP, Prayagraj
— ANI (@ANI) April 15, 2023
Asad and his aide Ghulam were killed… pic.twitter.com/nxzqyMEgbp
अतीक, अशरफ, शाइस्ता नहीं हुए दफन में शामिल
वहीं इस पूरे घटनाक्रम में एक बात जो सबकी जुबान पर थी, वो है असद के दफन के वक्त ना तो उसके पिता अतीक अहमद पहुंच पाए और ना ही चाचा अशरफ। जबकि दोनों इस समय प्रयागराज में ही पुलिस के कस्टडी रिमांड पर हैं। दोनों ने दफन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगाई थी। वहीं थोड़ी देर पहले तक दावा किया जा रहा है कि बेटे के दफन के वक्त शाइस्ता परवीन आ सकती है। इसके लिए पुलिस ने पूरे सुरक्षा इंतजाम भी किए थे। लेकिन अंतिम वक्त तो उसकी भी कोई खबर नहीं मिली।
सुरक्षा का किया गया पुख्ता इंतेजाम
उधर, पुलिस ने कब्रिस्तान के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। कब्रिस्तान में आने वाले लोगों की सघन चेकिंग कराई गई। पुलिस ने केवल करीबी रिश्तेदारों को ही कब्रिस्तान के अंदर जाने की इजाजत दी है। पुलिस की ओर से अतीक के वकील विजय के अलावा दो अन्य वकीलों को भी कब्रिस्तान के अंदर जाने की इजाजत दी है। उधर, प्रयागराज पुलिस के डीसीपी क्राइम सतीश चंद ने बताया कि असद के परिवार से 20-25 लोग दफन में पहुंचे। उन्होंने बताया कि गुलाम के शव को अंतिम संस्कार के लिए दूसरी जगह ले जाया गया है।