होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए 19 नवंबर तक करें आवेदन, जानें कब होंगे Entrance Exam

सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए 19 नवंबर तक करें आवेदन, जानें कब होंगे Entrance Exam

 

देशभर के सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए 19 नवंबर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे में हरियाणा में स्थित दो सैनिक स्कूलों नामत: सैनिक स्कूल कुंजपुरा (करनाल) तथा सैनिक स्कूल रेवाड़ी में दाखिला लेने के इच्छुक लड़के व लड़कियां ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छठी तथा नौवीं कक्षा के लिए दाखिले होंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 के बीच होना चाहिए। इसी प्रकार, 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2006 से 31 मार्च, 2008 के बीच होना चाहिए। दाखिला अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर होंगे। इस बारे में छात्र/अभिभावक वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकते है।

बता दें कि यह पहला मौका है कि सैनिक स्कूल में छठी कक्षा से बेटियों को भी पढ़ने का मौका दिया जा रहा है। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अगले वर्ष 10 जनवरी 2021 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।

यह भी पढ़ें- हुड्डा बोले- बरोदा में कांग्रेस की जीत से पता चल गया कि जनता का गठबंधन सरकार से मोहभंग हो चुका है


संबंधित समाचार