बॉलीवुड ऐक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) बुधवार को महादेव की नगरी काशी (Kashi) पहुंचे। जहां वह एक खास मकसद से पहुंचे थे। यहां उन्होंने कश्मीर नरसंहार (Kashmir Genocide) में मारे गए कश्मीरी पंडितों का श्राद्ध किया।
अनुपम खेर वाराणसी के पिशाच मोचन तीर्थ गए थे। जहां उन्होंने विधि-विधान के साथ कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की आत्मा की शांति के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुए इस श्राद्ध के दौरान सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। गौरतलब है कि पिछले कई सालों से अनुपम खेर कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाते आए हैं।
इसी कड़ी में पिछले दिनों उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) भी आई थी। इस फिल्म में वह कश्मीरी पंडित की भूमिका में नजर दिखाई दिए थे।
बता दें कि साल 1989-90 में कश्मीर घाटी में बड़े पैमाने पर हिंदुओं (कश्मीरी पंडितों) का नरसंहार किया गया था। इन्हीं की आत्मा की शांति के लिए काशी में पिशाच मोचन तीर्थ पर कुछ सामाजिक संस्थाओं ने त्रिपिंडी श्राद्ध का आयोजन किया था। इसी में अनुपम खेर को भी शामिल होना था। इसकी जानकारी अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी थी।
इस कार्यक्रम के आयोजकों ने यह बताया कि नरसंहार के दौरान कई हिंदू परिवार ऐसे थे जो विधिवत श्राद्ध तक नहीं कर पाए थे। त्रिपिंडी श्राद्ध वह विधि है जिससे उनकी आत्मा को शांति व मुक्ति मिलेगी। यह श्राद्ध काशी के पिशाच मोचन तीर्थ पर ही संभव होना था। अनुपम खेर सड़क के रास्ते लखनऊ से वाराणसी पहुंचे थे। वह पूर्वांचल एक्सप्रेस का इस्तेमाल कर वाराणसी पहुंचे थे। इतना ही नहीं उन्होंने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें- Kushinagar Road Accident: मजदूरों से भरी बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत