होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Andhra Pradesh: चित्तूर में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 7 की मौत, 45 घायल

Andhra Pradesh: चित्तूर में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 7 की मौत, 45 घायल

 

आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर जिले (Chittoor District) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। शनिवार को बकारपेटा इलाके में एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा कर गिर गई, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है।

वहीं इस हादसे में 45 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों का तिरुपति RUIA हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल घटना के विस्तृत ब्यौरे का इंतजार किया जा रहा है।



इस पर पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात को घटी है। ये सभी यात्री जिस निजी बस में यात्रा कर रहे थे, वह भाकरपेट के पास घाट रोड पर एक मोड़ से गुजरते समय अचानक नीचे घाटी में गिर गई। इस हादसे का शिकार हुए सभी लोग अनंतपुरमू जिले (Anantapuramu District) के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये सभी रविवार सुबह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे।

पुलिस के अनुसार, हादसे के समय गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। यही कारण है कि दुर्घटना हुई है। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में काफी ज्यादा वक्त लगा। इस दौरान तिरुपति नगर पुलिस अधीक्षक सीएच वी अप्पला नायडू (CH V Appala Naidu) और पुलिस कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची।

ऐसे किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
आपको बता दें कि हादसे में घायल हुए सभी लोगों को रस्सियों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया और उन्हें तिरुपति के आरयूआईए अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। बाद में सभी शवों को भी दुर्घटनास्थल से बाहर निकाला गया। आंध्र प्रदेश सरकार ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को करीब दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस घटना पर मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy) समेत तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू (Telugu Desam Party President N Chandrababu Naidu) और अन्य ने दुर्घटना पर दुख जताया है।

यह भी पढ़ें- बीरभूम हिंसा मामले में एक्शन में CBI, 72 घंटों में 21 आरोपी किए गिरफ्तार


संबंधित समाचार