होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारतीय टीम का चयन करने के लिए ई फुटबॉल चैलेंज आयोजित करेगा AIFF

भारतीय टीम का चयन करने के लिए ई फुटबॉल चैलेंज आयोजित करेगा AIFF

 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने आज घोषणा की कि वह फीफा ई नेशन्स सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए 20 मार्च से चार अप्रैल तक राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। बता दें कि फीफा ई नेशन्स सीरीज विश्व संस्था का अपने सदस्य देशों के लिए  प्रमुख टूर्नामेंट है और ई-राष्ट्रीय टीमें ईए स्पोर्ट्स फीफा 21 गेम का उपयोग करके इसमें हिस्सा लेंगी।

वही, इस वैश्विक टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहली बार भाग लेगी और इसलिए एआईएफएफ देश के शीर्ष फीफा गेमर्स को मिलाकर ई राष्ट्रीय टीम गठित करेगा। यह टीम फीफा ई नेशन्स सीरीज 2021 में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।

ऐसे में चयन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये एआईएफएफ राष्ट्रीय टूर्नामेंट ‘एआईएफएफ ई फुटबॉल चैलेंज’ का आयोजन करेगा जिसमें चोटी के 16 प्लेस्टेशन गेमर्स भाग लेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि दो फाइनलिस्ट वैश्विक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया को गौतम गंभीर की सलाह-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारें में ज्यादा न सोचें,हर मैच है जरूरी


संबंधित समाचार