उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार शाम विवाद निपटाने गए दरोगा प्रशान्त यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल, थाना खंदौली क्षेत्र के गांवनहर्रा गांव में आलू की खुदाई को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद की सूचना मिलते प्रशांत कुमार यादव कांस्टेबल के साथ पहुंचे थे। इसी दौरान एक भाई ने तमंचा लहराया और दरोगा को गोली मार दी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद दरोगा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त जताते हुए उनके परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है। इसके अलावा सीएम योगी ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में प्रदेश की सरकार उनके साथ खड़ी है।
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि शासन स्तर से आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा हो गई है। शहीद दरोगा के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और जिले की एक सड़क का नामकरण उनके नाम से करने की घोषणा शासन स्तर से की गई है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से शहीद दरोगा के परिवार की हर संभव मदद करने की घोषणा भी की गई है। मुख्यमंत्री योगी ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, प्रशांत कुमार यादव वर्ष 2015 बैच के दरोगा थे। वह मूलत: बुलंदशहर के गांव छतारी के निवासी थे। वर्तमान में उनका परिवार आगरा में ही रह रहा है। घटना की सूचना से उनके परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- होली को लेकर UP सरकार ने जारी की गाइडलाइन, अब इन नियमों का करना होगा पालन