Shimla Nagar Nigam Chunav:शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इन दिनों शिमला पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं। बुधवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 24 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं और शेष 10 प्रत्याशियों की सूची बीजेपी जल्द जारी करेगी।
प्रदेश भाजपा ने शिमला नगर निगम चुनाव के लिए घोषित किए 24 वार्डों से प्रत्याशी।
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) April 12, 2023
सभी भाजपा प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और विजय के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ।#BJPWinningShimla pic.twitter.com/mrtmG4NIGY
किसको कहां से मिला टिकट ?
हिमाचल बीजेपी की ओर से जारी सूची में रुल्दूभट्टा से सरोज ठाकुर, अनाडेल से सपना कश्यप, समरहिल से शैली ठाकुर, टूटू से मीनाक्षी गोयल, मज्याठ से निर्मला चौहान, बालूगंज से किरण बाबा, कच्चीघाटी से अलका कंवर, नाभा से हेमा कश्यप, फागली से कल्याण धीमान, कृष्णा नगर से बिट्टू कुमार पाना, लोअर बाजार से भारती सूट, बेनमोर से अनूप वैद्य, संजौली चौक से सत्या कौंडल, अपर ढली से कमलेश मेहता, लोअर ढली से सीमा विजन, शांति विहार से देवेंद्र शर्मा, भट्टाकुफर से सुशांत चौहान, शांति विहार से कमला ठाकुर, कसुम्पटी से रचना झीना वर्मा, विकासनगर से रमा कुमारी, छोटा शिमला से संजीव चौहान, कंगनाधार से रेणु चौहान, न्यू शिमला से निशा ठाकुर और खलीनी से पूर्णमल को प्रत्याशी बनाया गया है।
कैसे चुने गए प्रत्याशी ?
पार्टी ने इस बार आवंटन में खास ध्यान रखा है कि बगावत का खतरा कम से कम रहे। भारतीय जनता पार्टी ने हर वॉर्ड पर प्रवासी प्रभारी को नियुक्त किया था। इन प्रभारियों ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ बातचीत के बाद अपना प्रत्याशी फाइनल किया है। नगर निगम शिमला चुनाव में बगावत का खेल होने से बीजेपी का खेल बिगड़ सकता है। ऐसे में पार्टी ने ज्यादा से ज्यादा जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देकर मैदान में उतारने की कोशिश की है।