मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) और बडवानी (Badwani) में रामनवमी (Ramnavmi) के जुलूस पर पथराव की घटना को लेकर सरकार एक्शन में आ गई है। सोमवार को दिन में शहर भर में शांति रहने के बाद रात करीब 11 बजे अचानक रहीमपुरा में पथराव की घटना सामने आई है। हिंसा बढ़ गई की खंडवा रोड पर उपद्रवियों ने खड़ी हुई दो बसों को आग के हवाले कर दिया।
इससे पहले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने सोमवार को कहा कि जिस-जिस घर से पत्थर फेंके गए हैं, उन्हें पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा। इसमें बिल्कुल भी देर नहीं होगी। यह कार्रवाई सोमवार को ही दिख जाएगी। गृह मंत्री के ऐसा कहने के कुछ घंटों बाद ही पांच बुलडोजर मोहन टॉकीज इलाके में पहुंच गए। जहां उन्होंने करीब 50 मकानों को चिह्नित कर अतिक्रमण हटाने की मुहिम को शुरू कर दिया। इंदौर कमिश्नर के अनुसार इस मामले में अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गृहमंत्री ने कहा- सरकार पूरी तरह से एक्शन में है
सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में खरगोन में काफी शांति है। पर्याप्त पुलिस बल यहां मौजूद है। शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है। लगातार दंगाइयों को चिह्नित कर रहे हैं। जिस-जिस घर से पत्थर फेंके गए हैं, उस घर को पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा। इस मामले में सरकार पूरी तरह से एक्शन में है। प्रदेश में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का किसी को कोई हक नहीं है और न ही हम किसी को बिगाड़ने देंगे। बता दें कि खुरगोन में रविवार शाम को रामनवमी के जुलूस पर अचानक पथराव हुआ था। इस घटना में पुलिसकर्मी समेत 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा बड़वानी के सेंधवा में जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई है।
गोली के छर्रे से घायल हुए एसपी
गृह मंत्री मिश्रा ने बताया कि खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए हैं। इसके साथ ही 6 अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। इस दौरान एक व्यक्ति शिवम शुक्ला के सिर में ज्यादा चोट आई है। बाकी किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है। उन्होंने बताया कि बडवानी में कोई भी घायल नहीं है। वहां पर अभी तक कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- रामनवमी पर JNU में झड़प, NSUI और ABVP ने एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप