होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रामनवमी पर JNU में झड़प, NSUI और ABVP ने एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप

रामनवमी पर JNU में झड़प, NSUI और ABVP ने एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप

 

रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर दिल्ली (Delhi) की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में देर रात हंगामा खड़ा हो गया। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) और वाम समर्थित छात्रों के बीच कावेरी हॉस्टल (Kaveri Hostel) में झड़प हो गई। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जेएनयू परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए यह मांग की कि रामनवमी के मौके पर मैस में मांसाहारी (Non-Veg) भोजन नहीं बनना चाहिए। एबीवीपी का आरोप है कि उन्हें एनएसयूआई और वाम समर्थित छात्रों ने रामनवमी पर पूजा करने से रोकने की कोशिश की।

नहीं है नॉन-वेज का एंगल 
एबीवीपी के जेएनयू विंग प्रेसिडेंट रोहित कुमार के मुताबिक,  रामनवमी के अवसर पर वामपंथी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में पूजा के दौरान अचानक हंगामा कर दिया। इस पूरे मामले में नॉन-वेज का कोई एंगल नहीं है। उन्हें रामनवमी के मौके पर किए जा रहे कार्यक्रमों से परेशानी होती है। इस बीच दिल्ली पुलिस के अधिकारी स्थिति के बारे में जानकारी का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, इस मामले पर पीएचडी की छात्रा और जेएनयूएसयू की पूर्व उपाध्यक्ष सारिका ने बताया कि इस हिंसा में 50-60 के करीब छात्र घायल हुए हैं। सारिका ने आगे कहा कि, सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल हुआ कि एबीवीपी के सदस्य परिसर के अंदर मांसाहारी भोजन करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। मैस आमतौर पर नॉन-वेज ही बनाता है। हालांकि एबीवीपी सदस्यों ने इस भोजन को पूरी तरह से तैयार नहीं होने दिया। और इसी के बाद परिसर के अंदर छात्र संघों के बीच झड़प शुरू हो गई। इस दौरान छात्रावास के कई छात्रों को वक्त पर भोजन नहीं मिला क्योंकि पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं बना था।

धार्मिक भावनाएं होंगी आहत
जेएनयू के एक अन्य छात्र ने इस पर बताया कि, रविवार शाम करीब 4-5 बजे यह झड़प शुरू हुई। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि रामनवमी के मौके पर मांसाहारी भोजन परोसा जाएगा तो उनकी धार्मिक भावनाएं काफी आहत होंगी। इस हिंसा में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं और उन्हें पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है। कुछ छात्र अभी भी परिसर के आसपास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि एक हफ्ते पहले  ही दक्षिण दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा था कि नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें नहीं खोली जाएंगी।  

यह भी पढ़ें- लाउडस्पीकर विवाद: रामनवमी पर MNS ने शिवसेना भवन के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ


संबंधित समाचार