होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल में 801 नए कोरोना मामले आए सामने, आठ की मौत, जानें किस जिले में कितने मामले

हिमाचल में 801 नए कोरोना मामले आए सामने, आठ की मौत, जानें किस जिले में कितने मामले

 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बुधवार को आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जिला कांगड़ा में 84 व 70 वर्षीय पुरुष, 21 व 60 वर्षीय महिला, मंडी 54 पुरुष, सोलन में 67 व 62 वर्षीय पुरुष, जबकि सिरमौर में 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना से जंग हार गए। वहीं, प्रदेश में 801 लोगों के कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके पीछे कम सैंपलिंग कारण माना जा रहा है। क्योंकि अवकाश के चलते सैंपलिंग बहुत कम की गई है।

जबकि बीते दिनों में प्रतिदिन हजार से अधिक मामले नए सामने आ रहे थे। मंगलवार को भी प्रदेशभर में 1026 नए कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज किए गए थे। प्रदेश में फिलहाल कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 11141 है। अब तक प्रदेश में कुल 263914 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 248802 लोग ठीक भी हो गए हैं, जबकि 3944 की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 2912 मरीज कोरोना को मात दी है। साथ ही कोरोना की जांच के लिए 4205 लोगों के सैंपल लिए गए।

इन जिलों में सक्रिय मामले
बिलासपुर में 864 मामले, चंबा में 277, हमीरपुर में 903, कांगड़ा में 1721, किन्नौर में 367, कुल्लू में 512, लाहौल-स्पीति में 46, मंडी में 1157, शिमला में 1579, सिरमौर में 1043, सोलन में 1558 और ऊना में 1114 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- Solan: चुनावी साल में सीएम जयराम ने की प्रदेशवासियों के लिए घोषणाओं की बौछार


संबंधित समाचार