होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंजाब में 1 जून से Corona संक्रमण से 21 की मौत

पंजाब में 1 जून से Corona संक्रमण से 21 की मौत

 

एक जून से पंजाब में कोविड-19 संक्रमण के कारण 21 मरीजों की मौत हुई है जबकि अमृतसर, लुधियाना और जालंधर राज्य के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शामिल हैं। उपलब्ध आंकड़ों से यह सामने आया है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, 21 मौत के मामलों में से 11 मरीजों की मौत अमृतसर में हुई जबकि बाकी मामले लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, पटियाला, तरन तारन और संगरुर में सामने आए।

पंजाब के स्वास्थ्य सूत्रों ने बताया है कि जिन लोगों की मौत हुई है वे पहले ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से ग्रसित थे। वही, राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में शनिवार तक कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 65 थी। इसके अलावा शनिवार शाम तक राज्य के कुल 3,063 संक्रमण के मामलों में से करीब 40 फीसदी मामले अमृतसर, जालंधर और लुधियाना से थे।

आंकड़ों के मुताबिक, अमृतसर में संक्रमण के सबसे अधिक 601 मामले सामने आए हैं, जबकि जालंधर में 323 मामले सामने आए हैं। लुधियाना में एक जून को 197 मामले थे जोकि 13 जून तक बढ़कर 333 तक पहुंच गए।

और पढ़े  Haryana News | Chhattisgarh News | Aaj Ka Rashifal | Jokes

यह भी पढ़ें- पंजाब में फिर लॉकडाउन, वीकेंड पर पूरा राज्य रहेगा बंद, बॉर्डर भी होंगे सील


संबंधित समाचार