होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

नोटबंदी के बाद एक बार फिर जारी होगा 200-500 का नया नोट

नोटबंदी के बाद एक बार फिर जारी होगा 200-500 का नया नोट

 

नई दिल्ली। नोटबंदी (demonetisation) के बाद एक बार फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही नए 200 और 500 रुपए के नोट जारी करने जा रहा है। महात्मा गांधी सीरीज (Mahatma Gandhi Series) वाले इन नए नोटों में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shanti Kanta Das) के हस्ताक्षर होंगे। आरबीआई के मुताबिक इन नए नोटों में कुछ बदलाव किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले के नोटों पर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। केंद्रीय बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि नए नोटों के आने से सिस्टम में चल रहे पुराने नोट खराब नहीं होंगे। बल्कि महात्मा गांधी (नई) सीरीज वाले मौजूदा सभी नोट वैध रहेंगे।

इससे पहले रिजर्व बैंक ने 100 रुपए के नोट नए बदलाव के साथ जल्द जारी किए थे. आरबीआई ने नये गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले 100 रुपये के नये नोट जारी किए थे. रिजर्व बैंक ने साफ किया कि पहले के जारी किए गये 100 रुपये मूल्य के सभी बैंक नोट वैध माने जाएंगे. दिसंबर 2018 में उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा देने के बाद शक्तिकांत दास ने रिजर्व बैंक के गवर्नर पदभार संभाला था.

बतादें कि 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का फैसला लिया गया था। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद आरबीआई (RBI) की ओर से 2000, 500, 200, 100, 50 और 10 रुपये के नए नोट जारी किए थे. नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य कर दिया गया था.

 


संबंधित समाचार