होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

संसद के शीतकालीन सत्र का आठवां दिन, वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर विस्तार से चर्चा

संसद के शीतकालीन सत्र का आठवां दिन, वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर विस्तार से चर्चा

 

Winter Session Parliament : पश्चिम बंगाल की जयनगर लोकसभा सीट से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस सांसद प्रतिमा मंडल ने सवाल किया कि स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना जैसी योजनाओं से पश्चिम बंगाल के गंगा सागर को क्यों बाहर रखा गया है? गंगा सागर के धार्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए तृणमूल सांसद ने पर्यटन मंत्री से कहा, क्या भारत सरकार बंगाल की धार्मिक महत्व वाली जगहों- बेलूर मठ और गंगा सागर आदि को प्रसाद योजना या किसी अन्य केंद्रीय योजनाओं में शामिल करने पर विचार करेगी?

बेलूर मठ के लिए प्रसाद योजना के तहत 31 करोड़ रुपये दिए गए

इस सवाल के जवाब में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गंगा सागर की महत्ता भारत की संस्कृति में बहुत स्पष्ट है। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार की ऐसी योजनाओं से जुड़ने में कोई रुचि नहीं दिखाई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने राज्य सरकार को तटीय इलाकों के लिए 68 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी है। बेलूर मठ के लिए प्रसाद योजना के तहत 31 करोड़ रुपये दिए गए थे। 

पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रयागराज के महाकुंभ की मिसाल देते हुए कहा

तमिलनाडु की कुड्डालोर लोकसभा सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद एमके विष्णु प्रसाद ने रेलवे टूरिज्म और त्योहारी सीजन में पर्यटकों के लिए किए जाने वाले विशेष उपायों को लेकर सवाल किया। इस पर पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रयागराज के महाकुंभ की मिसाल देते हुए कहा, सरकार देश के हर कोने में जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त इंतजाम करती है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के किसी खास धार्मिक और पर्यटक स्थलों से जुड़े प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। रेल मंत्रालय के साथ मिलकर पर्यटन मंत्रालय समुचित बंदोबस्त करने के लिए तैयार है।


संबंधित समाचार