होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

‘ताऊ, कंट्रोल में रहो’, लाइव शो में बदतमीजी पर भड़कीं प्रांजल दहिया; देखें Video

‘ताऊ, कंट्रोल में रहो’, लाइव शो में बदतमीजी पर भड़कीं प्रांजल दहिया; देखें Video

 

Pranjal Dahiya: हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और डांस से लाखों दिलों को जीता है, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार चर्चा किसी नए गाने को लेकर नहीं, बल्कि उनके गुस्से को लेकर है। हाल ही में, एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान, जब दर्शक बेकाबू हो गए और कुछ लोगों ने हद पार करने की कोशिश की, तो प्रांजल ने अपनी चुप्पी तोड़ी और स्टेज से ही करारा जवाब दिया।

प्रांजल दहिया का गुस्सा फूटा

प्रांजल दहिया एक स्टेज शो में परफॉर्म कर रही थीं। स्टेज के ठीक सामने भीड़ में कुछ लोग लगातार शोर कर रहे थे और एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी करने की कोशिश कर रहे थे। इस पर उनका सब्र टूट गया और उन्होंने स्टेज से ही कुछ बुजुर्गों समेत दर्शकों को फटकार लगाई। उनका यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में प्रांजल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आपकी भी बेटियां और बहुएं हैं। और अंकल, मैं आपकी बेटी की उम्र की हूं। मुंह मत फेरिए, मैं आपसे बात कर रही हूं, जैकेट वाले। प्लीज खुद को कंट्रोल कीजिए। और सर, प्लीज स्टेज पर मत आइए। प्लीज थोड़ा पीछे रहिए, हमारा परफॉर्मेंस अभी चल रहा है। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप खुलकर एन्जॉय करें, लेकिन हमारा साथ भी दें।"

फैंस सपोर्ट में आए

जैसे ही प्रांजल दहिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस उनके सपोर्ट में आ गए। जहां प्रांजल के कुछ फैंस स्टैंड लेने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे एक्ट्रेस का 'घमंड' बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "प्रांजल ने बिल्कुल सही किया, कलाकारों के साथ खिलौनों जैसा बर्ताव नहीं करना चाहिए।" एक और यूजर ने कहा, "भारत में किस तरह के लोग हैं? उनसे बात करना भी गलत लगता है। यही उनकी मानसिकता है।"

प्रांजल दहिया के बारे में

गौरतलब है कि प्रांजल दहिया पहले टिकटॉक पर वीडियो बनाती थीं, जहां वह काफी फेमस हो गईं। इसके बाद उन्हें हरियाणवी गानों के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने '52 गज का दामन' गाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू किया। यह गाना सुपर हिट हुआ। इसके बाद उनका गाना 'बलम थानेदार' भी काफी पॉपुलर हुआ। उनके 'जिप्सी', 'नाचुंगी डीजे फ्लोर पर' और 'चमक धूप की' जैसे गाने भी काफी लोकप्रिय हुए।


संबंधित समाचार