होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

'इतना बुरा करने का हक...', बांग्लादेश में हिंसा पर अभिनेत्री Falaq naaz ने जताया दुख, देखें वीडियो

'इतना बुरा करने का हक...', बांग्लादेश में हिंसा पर अभिनेत्री Falaq naaz ने जताया दुख, देखें वीडियो

 

falaq naaz reaction on violence in bangladesh: अभिनेत्री फलक नाज ने बांग्लादेश में भड़की हिंदू विरोधी हिंसा पर दुख जताया है। बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद वहां हिंसा जारी है। इस पर एक्ट्रेस फलक नाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर रिएक्शन दिया है।

 'दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले'

फलक नाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आज रविवार को एक वीडियो शेयर किया है। में वे कहती दिख रही हैं, 'मैंने बहुत परेशान करने वाली वीडियो देखी हैं, जो बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हो रहा है। बहुत ही डिस्टर्बिंग वीडियो हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि बांग्लादेश में जो भी हुआ, दोषियों को सजा मिले। कड़ी से कड़ी सजा मिले। इतना बुरा करने का किसी को हक नहीं है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, उसे देखकर सॉरी फील हो रहा है'।

'मेरे लिए मानवता मायने रखती है'

फलक ने आगे कहा, 'मैंने दो-तीन दिन पहले नकाब को लेकर वीडियो बनाया कि नकाब क्यों हटाया? बहुत से हिंदू भाई-बहनों को लगता है कि मैं सिर्फ मुस्लिम के हक में ही बात करती हूं और में हिंदूओं को सपोर्ट नहीं करती हूं। मैं यहां एक चीज क्लियर कर दूं कि मैं हिंदू-मुस्लिम देखती नही हूं। मैं सिर्फ सही देखती हूं और सही का साथ देती हूं। अगर हिंदू गलत होंगे तो हिंदू को बोलूंगी। मुस्लिम गलत होंगे तो मुस्लिम को बोलूंगी, जो मैंने पहले बोला भी है। मेरे लिए मानवता मायने रखती है'।


संबंधित समाचार