Uttarakhand News: कांग्रेस नेता हरक सिंह के बयान के बाद सिख समुदाय गुस्से में है और कांग्रेस पार्टी खुद भी असहज महसूस कर रही है। सोमवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आढ़त बाजार गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका। उन्होंने जोड़ा सेवा (संगत के जूते रखने की जगह) भी की। उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती हुई है तो वह सिख समुदाय से माफी मांगते हैं।
सोमवार शाम को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आढ़त बाजार में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गए। उन्होंने मत्था टेका और लंगर सेवा की और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय भारत का एक गर्व करने वाला और उदार समुदाय है और ऐसे समुदाय का अपमान सपने में भी नहीं सोचा जा सकता।
उन्होंने कहा कि अगर गलती से कोई गलती हुई है तो वह इस गर्व करने वाले समुदाय से माफी मांगते हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने भी सिख समुदाय से माफी मांगी थी। इस मौके पर कांग्रेस नेता संजय शर्मा, महिंदर सिंह नेगी, ओम प्रकाश सती, गुलजार अहमद, दीप वोहरा, जसबीर रावत और कमल सिंह रावत मौजूद थे।