होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

फेसबुक वाले जुकरबर्ग नहीं अब ये है दुनिया के सबसे आमिर आदमी, टॉप लिस्ट में बनाई जगह

फेसबुक वाले जुकरबर्ग नहीं अब ये है दुनिया के सबसे आमिर आदमी, टॉप लिस्ट में बनाई जगह

 

Larry Ellison: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मेटा प्लेटफॉर्म्स के बॉस मार्क जकरबर्ग अब इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर लुढ़क गए हैं, जबकि Oracle के को-फाउंडर लैरी एलिसन ने लंबी छलांग लगाकर दूसरा स्थान हथिया लिया है।  ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एलिसन की कुल संपत्ति 251 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। जकरबर्ग की नेटवर्थ भी लगभग इतनी ही है, लेकिन दशमलव के बाद की गणना में एलिसन ने उन्हें पछाड़ दिया। मंगलवार को जहां एलिसन की संपत्ति में 4.71 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, वहीं जकरबर्ग की नेटवर्थ 3.59 अरब डॉलर नीचे गिर गई। 

कौन है लैरी एलिसन 

80 साल के लैरी एलिसन अमेरिकी टेक कंपनी Oracle Corporation के CTO और फाउंडर हैं। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, वो 51 साल के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ 258.8 बिलियन डॉलर है। वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इलॉन मस्क से 152 बिलियन डॉलर पीछे हैं। मस्क की नेटवर्थ 410.8 बिलियन डॉलर है।

ये है दुनिया के सबसे पांच अमीर लोग 

दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की बात करें तो पहले नंबर टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क हैं, उनकी नेटवर्थ 410.8 बिलिय डॉलर है। दूसरे पर लैरी पेज हैं। तीसरे नंबर पर मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं, उनकी नेटवर्थ 235.7 बिलियन डॉलर है। जबकि 226.8 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस चौथे और 158.1 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ वॉरे बफे दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।


संबंधित समाचार