सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत भारत सरकार ने की है। बेटियों के लिए शुरू की गई यह सरकार की खास स्कीम है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी की 10 वर्ष की आयु होने से पहले अकाउंट खुलवाना जरूरी है। इस अकाउंट में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। सरकार इस निवेश पर सालाना 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज देती है। इसके अलावा आप इस योजना में निवेश करके टैक्स में रियायत भी पा सकते हैं। इस योजना को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' स्कीम के अंतर्गत लॉन्च किया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार की दो बेटियों को ही इस स्कीम का फायदा मिल सकता है। हालांकि अगर किसी की जुड़वा बेटियां हैं तो ऐसे में इस योजना का लाभ अलग-अलग मिलेगा यानी कि उस परिवार की तीनों बेटियां इसका लाभ उठा सकती हैं। बता दें कि जुड़वाँ बेटियों की गिनती एक ही होगी लेकिन लाभ दोनों को अलग-अलग मिलेगा।
इस स्कीम के तहत आपको पूरे 21 साल तक बेटी के नाम पैसे जमा करने होते हैं। अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा करने होते हैं लेकिन बेटी के 21 साल की उम्र होने तक इस निवेश पर ब्याज मिलता रहेगा। हालांकि अगर आप पहले पैसा निकालते हैं तो आपकी बेटी की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में सिर्फ 50 प्रतिशत ही रुपये निकाले जा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं तो एक साल में आप 36000 रुपये जमा कर रहे हैं। इस निवेश पर आपको 7.6 प्रतिशत कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलेगा। इस तरह 21 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर यह रकम लगभग 15,22,221 रुपये हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- कैसे पड़ा था Air India का नाम, 75 साल बाद Tata Group ने बताया किस्सा