होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Wrestlers Protest : धरने पर बैठे पहलवानों ने पीटी उषा को लिखा पत्र, रखी ये प्रमुख मांगे

Wrestlers Protest : धरने पर बैठे पहलवानों ने पीटी उषा को लिखा पत्र, रखी ये प्रमुख मांगे

 

दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए जांच समिति के गठन की मांग की।

इसको लेकर भारतीय पहलवान विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा है। पहलवानों ने पत्र में कहा कि उनके कई युवा साथियों ने उन्हें बृज भूषण शरण सिंह के हाथों यौन उत्पीड़न का सामना करने के बारे में सूचित किया है।

इस पत्र पर पांच पहलवानों के हस्ताक्षर हैं। पत्र में पहलवानों ने अपनी मांग दोहराई है कि डब्ल्यूएफआई को भंग किया जाए और उसके अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि पहलवानों के साथ सलाह-मशविरा करके राष्ट्रीय महासंघ के संचालन के लिए नई समिति का गठन किया जाए।

 


संबंधित समाचार