होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दुनिया में फैल रहा कोरोना वायरस का 'भारतीय प्रकार', अब तक 17 देशों में मिला : WHO

दुनिया में फैल रहा कोरोना वायरस का 'भारतीय प्रकार', अब तक 17 देशों में मिला : WHO

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि भारत में पाए गए कोरोना वेरिएंट का प्रसार कम से कम 17 देशों में हो चुका है। इस डबल म्यूटेंट कोविड-19 वेरिएंट की पहचान बी1617 के रूप में की गई है।

डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को अपने बयान में कहा, 'कम से कम 17 देशों से जीआईएसएआईडी ओपन-एक्सेस डेटाबेस पर अपलोड किए गए 1,200 से ज्यादा सीक्वेंस में इसके होने का पता चला था।' विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी पर अपने साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट में कहा, 'इसके ज्यादातर सीक्वेंसभारत, ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर से अपलोड किए गए थे।'

वहीं, डब्ल्यूएचओ ने कहा, 'दुनियाभर में पिछले लगातार नौ हफ्तों से कोरोना के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते दुनिया भर से करीब 57 लाख मामलों की पुष्टि हुई थी, जो पहले दर्ज हुई अधिकतम संख्या को पार कर गया है। भारत की बात करें, तो यहां पिछले हफ्ते में पूरी दुनिया के कुल मामलों का 38 प्रतिशत केस दर्ज हुआ है।'

यह भी पढ़ें- Covid 19 : पंजाब में मरीजों की बढ़ती संख्या और बढ़ते मौत के आंकड़ों पर BJP ने राज्य सरकार लगाए ये आरोप


संबंधित समाचार