होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी पर युवराज सिंह ने कही ये बड़ी बात, मेरा मानना है कि रोहित..

World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी पर युवराज सिंह ने कही ये बड़ी बात, मेरा मानना है कि रोहित..

 

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में अब दो महीने से भी कम का समय बाकी है। सभी टीमें  विश्व विजेता बनने की तैयारी में पूरी तरह से लगी हुई हैं, कोई भी खिलाड़ी बेहतर बनने का एक मौका नहीं छोड़ना चाहता। वहीं इस बार का मैच भारत के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि ये विश्व कप खेलेगी टीम इंडिया अपने देश में खेलेगी।

पिछली बार 2011 में भारत 28 साल के इंतजार के बाद घर में ही वर्ल्ड चैंपियन बना था। ऐसे में  इस बार टीम इंडिया से उम्मीदें बड़ी हैं। 2011 में जब टीम इंडिया विश्व कप जीती थी, तब युवराज सिंह हीरो साबित हुए थे। इस लेख में आइए जानते हैं कि भारतीय टीम की तैयारियों पर युवराज सिंह का क्या कहना है ? 

युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप पर बात करते हुए कहा कि एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है, जितनी की टीम। उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वो अच्छे कप्तान हैं लेकिन आपको अगर विश्व कप जीतना है तो उन्हें अच्छी टीम देनी होगी।

महेंद्र सिंह भी अच्छे कप्तान थे लेकिन उनके पास अनुभवी खिलाड़ियों की अच्छी टीम थी। मौजूदा भारतीय टीम की अगर बात करें तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और मोहम्मद शमी 2019 का विश्व कप खेले हैं। भारत के पास कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी भी हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं।

रोहित अच्छे लीडर बनकर उभरे हैं: युवराज
युवराज ने रोहित शर्मा को लेकर कहा, “मेरा मानना है कि रोहित बहुत अच्छे लीडर बनकर उभरे हैं। क्योंकि उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की लंबे वक्त तक कप्तानी की है।  वो दबाव में बड़ी समझदारी से काम लेते हैं। आपको समझदार कप्तान को अच्छी टीम देनी होगी, जिसमें अनुभव भी हो। एमएस धोनी भी अच्छे कप्तान थे लेकिन फिर उनके पास एक संतुलित टीम भी थी।”

खिलाड़ियों के फिटनेस पर जताई चिंता
भारत के लिए बड़ी चिंता है अहम खिलाड़ियों की चोट और फिटनेस। सड़क हादसे में चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत की रिकवरी तो शुरू होग गई है लेकिन वो विश्व कप नहीं खेलेंगे. जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर विश्व कप के लिए लौट सकते हैं। लेकिन ये सभी गंभीर चोट की सर्जरी के बाद मैदान में वापसी करेंगे। विश्व कप से पहले कितना क्रिकेट खेलते हैं ये भी देखना होगा। ऐसे में खेल से ज्यादा इनकी फिटनेस पर नजर रखनी होगी। 


संबंधित समाचार