हरियाणा प्रदेश में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बनाने की दिशा में काम शुरु हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को दिल्ली दौरे के दौरान हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम ने पार्क से संबंधित सभी अधूरे कामों को 7 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए।
मीटिंग के बाद सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में राखीगढ़ी में बनाए जाने वाले इंटरनेशनल म्यूजियम और गुरुग्राम -नूंह में जंगल सफारी प्रोजेक्ट के विकास कार्यों के संबंध में आधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में राखीगढ़ी में बनाए जाने वाले इंटरनेशनल म्यूजियम और गुरुग्राम-नूँह में जंगल सफारी प्रोजेक्ट के विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/zDA0wSnALQ
— CMO Haryana (@cmohry) July 5, 2023
चरणबद्ध तरीके से काम होगा पूरा
मीटिंग के बाद सीएम ने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी आर्कषक हो, इसके लिए अधिकारियों से तमाम चर्चाएं हुई हैं। सफारी पार्क का काम चरणबद्ध तरीक़े से पूरा किया जाएगा। संभावना है कि पार्क का काम 3 चरण में पूरा किया जाए। सीएम ने बताया कि सुल्तान पुर लेक की तरह माइग्रेटिड बर्ड के लिए झील की व्यवस्था हो, इस पर भी चर्चा की गई है।
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क हो प्रदेश के गुरुग्राम और नूंह में अरावली की तलहटी में बनेगा। जंगल सफारी पार्क के संबंध में सभी काम 7 दिनों में सरकारी विभाग औपचारिकताओं को पूरा कर लेंगे। इस जंगल सफारी के बनने के बाद न केवल गुरुग्राम और नूंह जिले के क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अरावली पर्वत शृंखला को संरक्षित करने में भी मदद मिलेगी।