होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

आधार कार्ड की मदद से अब पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट करना हुआ आसान, पढ़िए पूरा प्रोसेस

आधार कार्ड की मदद से अब पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट करना हुआ आसान, पढ़िए पूरा प्रोसेस

 

Pan Card: भारत सरकार ने पैन कार्ड में एड्रेस को अपडेट करना आसान बनाया है। अगर उनके पास अपना वैध आधार कार्ड है तो वे अपने पैन कार्ड पर अपना घर का पता आधार कार्ड की मदद से आसानी से बदल सकते है।

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है और आज के समय में यह काफी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। बैंक में सभी कार्यों में पैन कार्ड की ही जरुरत पड़ती है बिना पैन कार्ड के बैंक का कोई भी कार्य संभव नहीं। तो वहीं आधार कार्ड की बात करें तो ये 12 अंकों की एक ऐसी पहचान संख्या है, जो भारत में कहीं भी पहचाने के लिए यूज किया जा सकता है। 

अब आधार की मदद से बदल सकते हैं पैन का एड्रेस 


सरकार ने कुछ मामलों में लोगों के लिए यह सुविधा दी है कि अगर उनके पास वैध आधार है तो वे अपने पैन कार्ड पर अपने घर का पता बदल सकते है यानि ‘पैन कार्ड’ को अपडेट कर सकते है।  

पोर्टल पर इन प्रोसेस को करें फॉलो 

1. पैन कार्ड में अपना पता बदलना या अपडेट करने के लिए व्यक्ति को यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड के पोर्टल पर जाना होगा।

2 इसके बाद व्यक्ति को पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक डिटेल को दर्ज करना होगा।

3. आधार की मदद से पता बदलने के लिए व्यक्ति को आधार बेस आधार ई-केवाईसी पता अपडेट दिखाने वाले विक्लप पर क्लिक करें।

4. इसके बाद कैप्चा दर्ज करना होगा और नियमों और शर्तों पर सहमत करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

5. इसके बाद आपको आधार से जुड़े ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा।

6. आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और ‘सबमिट’ पर क्लिक करना होगा।

7. एक बार सभी चरणों का पालन करने के बाद, आधार कार्ड के डिटेल के अनुसार रेजिडेंशियल अड्रेस अपडेट किया जाएगा।

8. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ईमेल और टेक्स्ट भी आएगा।

पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) एक 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर है, जिसे आयकर विभाग की ओर से जारी किया जाता है। पैन कार्ड की मदद से टैक्स पेमेंट, टीडीएस और टीडीएस क्रेडिट, इनकम का रिटर्न और अन्य ट्रांजैक्शन की जानकारी ली जा सकती है।
 


संबंधित समाचार