Rohit Sharma Wife: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। अब इसी बीच कप्तान रोहित ट्रॉफी जीताने के बाद फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की कप्तनी रितिका का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसको देखने के बाद फैन्स ऐसे कयास लगा रहे हैं की रितिका पेट से हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है उसमें रोहित की पत्नी रितिका सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स सेरेमनी में जाती हुई दिखाई दे रहा हैं। इस वीडियो को देखने के बाद ही फैंस ने ये कहना शुरू कर दिया है कि, रोहित शर्मा जल्द ही दूसरी बार पिता बन सकते हैं। बता दें इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Junior Hitman 🔜🥹🧿🥹😭 pic.twitter.com/7CQCXsHy2i
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 23, 2024
आखिरी बार कब खेले थे रोहित शर्मा?
आखिरी बार रोहित हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि रोहित की कप्तानी में भारत को उस वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। फ़िलहाल टीम इंडिया को इस वक्त ब्रेक मिला है और अब सभी सीनियर प्लेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।