होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सोते समय भी आखिर पेड़ से क्यों नहीं गिरते पक्षी, जानिए इसके पीछे की वजह

सोते समय भी आखिर पेड़ से क्यों नहीं गिरते पक्षी, जानिए इसके पीछे की वजह

 

Interesting Facts About Birds: इंसान जब सोता है तो वह खुद को संतुलित नहीं रख पाता। आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रेन के डिब्बे या मेट्रों के कोच में इंसान सोते समय गहरी नींद में होता है और नींद की तेज झपकी के कारण वह गिर जाता है। वहीं अगर हम बात करें पक्षियों की तो पक्षी पेड़ की डाली पर बैठे- बैठे सो जाते हैं और वह गिरते भी नहीं। आखिर ऐसा क्यों होता है? क्या आपने कभी सोचा है ? यदि हां, तो चलिए जानते है इसके पीछे की बड़ी वजह....

इसलिए नहीं गिरते है पेड़ की डाल से पक्षी   

दरअसल पक्षियों में एक प्रकार की खासियत होती है, जब भी पक्षी पेड़ की डाल पर सोने के लिए बैठते हैं तो वे अपने पंजों से डाल को जकड़ लेते हैं, जिससे उनका पैर डाल पर कस जाता है और गहरी नींद में भी वे पेड़ की डाल से नहीं गिरते।

सोते समय भी रहते हैं एक्टिव

एक वजह यह भी है कि सोते समय पक्षियों के दिमाग का एक हिस्सा हमेशा एक्टिव रहता है, जिस वजह से पक्षी सोते समय भी शिकार से अपना बचाव कर सकते हैं। पक्षियों का जो हिस्सा सोते समय एक्टिव रहता है उसके उलट उनकी आंख खुली रहती  है यानि अगर उनका राइट हेमिस्फेयर एक्टिव है तो उनकी बाई आंख खुली रहेगी। 
 


संबंधित समाचार